सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्लीज, स्पीक इन हिन्दी...

हिन्दी प्लीज़... डोंट टॉक इन इंग्लिश... वी आर इंडियन... हिन्दी में बात करें.. हिन्दुस्तानी हैं.. तो हिन्दुस्तानी दिखें और हिन्दी बोलें भी... भई हमारे प्रदेश में विश्व हिन्दी समारोह होने जा रहा है। 10 से 12 सितंबर को यहां हिन्दी की धूम रहेगी... दुनिया भर से लोग आएंगे... वो लोग भी जिनकी त्वचा तो विदेशी गोरी चिकटी है... लेकिन ज़ुबां से लज़ीज़ हिन्दी टपकती है... अब ये लोग हिन्दी बोलेंगे तो हम और आप गुड मॉर्निंग थोड़े ही करेंगे... जिस तरह दीवाली पर माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए पूरे घर को पुतवाकर... चमकाकर... ऐसे सजाया जाता है... जैसे हम गंदगी में रह ही नहीं सकते... वैसे ही विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए भी तैयारी है... हम सबको हिन्दी बोलना चाहिए... अपने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद इस तैयारी के लिए न्यू मार्केट की सड़कों पर निकल गए... लोगों से इल्तजा की कि न्यूमार्केट बोलना छोड़िये.. अब नया बाज़ार कहिये... दुकानों के अंग्रेजी नाम वाले साइन बोर्ड भी उतार दीजिये... नए पुतवाइये... और हिन्दी में लिखिये.. सरकार ने तो तैयारी शुरु भी कर दी है.. पुलिस कंट्रोल रुम के पास वाले ओवर हैड...