सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोपाल कोर्ट का ये दृश्य आप मत देखना

भोपाल कोर्ट का ये दृश्य आप मत देखना ये व्यापमं फर्जीवाड़े के आरोपियों की कतार है... भोपाल कोर्ट का मैन गेट है.... महिलाओं की कतार आ रही है... सबको सादीवर्दी वाले एसटीएफ पुलिस वालों ने घेर रखा है। इस कतार में महिलाएं और युवतियां प्रवेश कर रही हैं... सबके चेहरे ढंके हुए हैं। किसी के साड़ी के पल्लू से तो किसी के दुपट्टे से। चाल-ढाल और कपड़ों से लगता है ये गांव या छोटे शहर की हैं... मध्यम और निम्न मध्यम वर्गीय महिलाएं होंगी। ये सभी संविदा शिक्षा कर्मी हैं.... कुछ और बच्चों का जिक्र करुंगा... ये युवकों की कतार है चुस्त जींस और टीशर्ट है... देखने से रौबीले लगते हैं.. मगर चेहरे पर रुमाल बांधने की कोशिश... जब ये प्रवेश कर रहे हैं तो एक भीड़ है... जो इन्हें देखने को आतुर है.. ये सभी मीडिया वाले हैं.. कैमरामैन और फोटो ग्राफर.. कुछ रिपोर्टरों के हाथ में माईक भी है... आरोपियों की कतार में से कुछ लड़कियां भी हैं... सबकी उम्र 20-22 बरस के आसपास लड़कियों ने जींस और टॉप पहना है... कुछ लड़कियां सलवार सूट भी पहनकर आई हैं। कपड़े फब रहे हैं इन आरोपियों पर। 20-22 साल के ये सभी लड़के-लड़कियां मेडिकल इंट्रेस टेस्ट य...